यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की WordPad क्या है , WordPad को open कैसे करे , WordPad का extension file name क्या होता है , इसके क्या advantage हैं और क्या अवगुण है, इसे प्रयोग कैसे करे | ये जानकारियाँ यहाँ आपलोगों को मैं देने वाल हूँ | हमारा विश्वास है की अगर आपलोग इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढेंगे तो आपको इन टॉपिक्स के बारे में कही और समझने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇
WordPad क्या है ? what is wordpad in hindi?
wordpad microsoft कंपनी द्वारा दिया गया free text एडिटिंग सॉफ्टवेयर /एप्लीकेशन है , जी हाँ फ्रेंड्स ये बिलकुल free सॉफ्टवेयर है | wordpad notepad जैसा ही है बस इसमें notepad से कुछ ज्यादा features इनमें देखने को मिलते हैं |
wordpad और notepad में अंतर | What is difference between Notepad and WordPad?
NOTEPAD
- इसमें text एडिट सिर्फ कर सकते हैं |
- इसमें text एडिट में text को रंगीन करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है
- इसमें फोटो इन्सर्ट का ऑप्शन नहीं है
- इसमें बहुत ही कम tools का ऑप्शन मिलता है
- इसमें किसी open फाइल को send email करने का ऑप्शन नहीं मिलता है
WordPad
- इसमें text एडिट के साथ फोटो एडिट करने का भी ऑप्शन है |
- इसमें text का रंग भी बदल सकते हैं |
- इसमें आप किसी text के background कलर को change कर सकते हैं
- इसमें word को यूआरएल से कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है |
- इसमें आपको बहुत शेप मिलता है |
- इसमें आपको notepad से ज्यादा tools मिलेंगे
- इसमें किसी open फाइल को send email कर सकते हैं
How to open wordpad ?
यहाँ हम आपको WordPad को open करने की 6 विधि बहुत ही आसान और सरल भाषा में फोटो के साथ यहाँ आपको विस्तार से बतलाने वाले हैं -----------------
laptop / computer में wordpad को open करने की विधियाँ निम्नलिखित हैं --------------
Laptop में wordpad open करने की विधि 1 :---------
- अपने लैपटॉप के keyboard पर windows बटन प्रेस करे या अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर सबसे नीचे बायीं ओर कोने में आपको windows का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अब windows पर क्लिक करे और उसमे नीचे स्क्रॉल कर windows accessories के पास जाये
- अब windows accessories पर क्लिक करे
- अब आपको wordpad का ऑप्शन उसमे दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अब wordpad खुल चूका है |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
Laptop में wordpad open करने की विधि 2 :---------
- अपने लैपटॉप के taskbar में search करने वाली जगह पर क्लिक करे
- उसमे wordpad search करे
- अब आपके सामने wordpad का icon दिखेगा और उसके जस्ट निचे open का ऑप्शन दिखेगा उसी पर क्लिक करे
- अब wordpad खुल चूका है |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
wordpad open करने की तीसरी विधि:---------
- आप अपने keyboard पर windows + R बटन को प्रेस करे
- इतना करने पर छोटा विंडो खुलेगा
- उसमे wordpad लिखे
- अब enter बटन प्रेस करे
- wordpad का एप्लीकेशन चालू हो गया |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
wordpad open करने की चौथी विधि :---------
- लैपटॉप के स्क्रीन पर wordpad का icon search करे
- WordPad के icon पर double क्लिक करे
- wordpad का एप्लीकेशन चालू हो गया |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
wordpad open करने की पांचवी विधि :---------
- लैपटॉप के स्क्रीन पर wordpad का icon search करे
- फिर wordpad के icon पर right क्लिक करे
- उसके बाद open पर क्लिक करे
- wordpad का एप्लीकेशन चालू हो गया |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
Laptop में wordpad open करने की छठी विधि :---------
- लैपटॉप के taskbar में wordpad जुड़ा हुआ है तो
- उस पर double क्लिक करे
- wordpad का एप्लीकेशन चालू हो गया |
👉निचे फोटो द्वारा समझे
What are the advantages of wordpad ?
advantages of wordpad || wordpad के गुण
- wordpad notepad से बड़ा सॉफ्टवेयर है
- इसमें फोटो को insert कर सकते हैं
- इसमें object insert करने का ऑप्शन है
- इसमें text के आगे लिस्ट लगाने का ऑप्शन है
- इसमें आपको paragraph का ऑप्शन मिलता है
- इसमें डायरेक्ट mail करने का ऑप्शन है
- इसमें measurements units को inch ,cm ,points कुछ भी में कन्वर्ट कर सकते है
disadvantages of wordpad || wordpad के अवगुण
- इसमें msword की तरह text एडिटिंग के लिए ज्यादा tools नहीं मिलता है
- इसमें msword की तरह पेज पर वॉटरमार्क लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है
- इसमें header & footer का ऑप्शन नहीं मिलता है
- इसमें आपको wordart का ऑप्शन नहीं मिलता है
- wordpad , msword से छोटा सॉफ्टवेयर है
WordPad का executable file name क्या होता है ?
wordpad का executable file name "wordpad.exe" होता है |
WordPad का extension file name क्या होता है ?
इसका extension file name ".rtf" होता है |
Wordpad download for windows 10 64-bit
हम बता दे की इसमें दो शर्ते आती हैं -------
Condition No. 1
अगर आपका लैपटॉप with microsoft office है तो आपको wordpad डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी आपके लैपटॉप में पहले से ही wordpad है |
Condition No. 2
अगर आपने ऐसा लैपटॉप लिया है जो without microsoft office है यानि उसमे पहले से microsoft office इनस्टॉल नहीं है तो आप पहले अपने लैपटॉप में microsoft office इनस्टॉल करवाए उसके बाद आटोमेटिक आपके लैपटॉप में wordpad,excel,word,powepoint etc ये सभी आ जायेगा और फिर step 1,23 जो भी पसंद आये उसके अनुसार wordpad को अपने लैपटॉप में open करे
Wordpad के बारे में basic जानकारी
अब आपके सामने wordpad का विंडो है और ये कई भागो में विभाजित है तो आइये चलते है और इनके बारे में कुछ जानकारी हासिल करते है --------
- Title bar :---------- यह भाग सबसे उपरी होता है और इसकी सहायता से आप कोई भी काम थोडा जल्दी कर सकते है और title bar में ही दाई ओर minimize , maximize , close बटन उपस्थित होता है
- Menu bar :--------- menu bar , title bar के ठीक निचे स्थित होता है इसमें आपको wordpad के सारे menu रहते है जिनकी सहायता से आप कोई भी काम कर पाते है
- Ribbon :------- menu bar के ठीक निचे आपको ribbon मिलता है इसी में आपको clipboard ,font, paragraph, editing, insert ऑप्शन आपको मिलते हैं
- Text area :-------- ribbon के ठीक निचे पूरा बड़ा area text area कहलाता है, इसी भाग में आपकोई भी काम को करते हैं
- Ruler bar :----------- ribbon के निचे और text area के ऊपर यानि बीच में ये ruler hota है जो आपके पेज की स्थिति को दर्शाता है
- Staus bar :-------- staus bar सबसे निचे hota है इसी भाग में आपको दाई तरफ कोने में zoom in और zoom out का ऑप्शन मिलता है
निष्कर्ष
इस जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की WordPad क्या है , WordPad के बारे में , notepad vs WordPad , advantages एंड disadvantages of WordPad , WordPad कैसे open करे , इसके extension name क्या है इत्यादि के बारे में आपलोग जरुर समझ गए होंगे | I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा 😊😊