Bihar News : तीन बोतल विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
शिवहर फतेहपुर थाना गुप्त सूचना के आधार पर श्री राम ट्रेडर्स ( डिपो) थाना के सामने से ग्लैमर मोटरसाइकिल BR55B1813 पर सवार 180 एमएल तीन बोतल विदेशी शराब के साथ फतेहपुर निवासी राजकुमार सिंह पिता जगन्नाथ सिंह और संजय सिंह पिता लेटदिनेश्वर सिंह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं थाना अध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली उसके आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष मोहम्मद जसीम अंसारी ने की. हैं।
4.77 लीटर विदेशी शराब के साथ माफिया गिफ्तार
शिवहर- गुप्त सूचना पर मध निषेध उत्पाद विभाग द्वारा शिवहर के विभिन्न जगहों पर विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी चंदन कुमार पटेल पिता पारस पटेल को 4.77 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही मध निषेध इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ने बताया कि चंदन कुमार अपने स्कूटी BR55D8175 पर होम डिलीवरी के उद्देश्य से जा रहा था उसी क्रम में शिवहर जीरो माइल पर उसे गिरफ्तार किया गया. वही बताया की इस पर कई मध्य निषेध अधिनियम के मामले दर्ज है और कई बार जेल जा चुका है मौके पर मध निषेध इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ,सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार यादव, कमल किशोर कुमार संजीत कुमार एवं अन्य गृह रक्षक दल मौजूद थे.