यहाँ हम आपको विस्तार से बतलाने वाले हैं की हम इस ?m=1 URL को कैसे हटा सकते हैं , क्युकी अधिकांश user अभी के समय मोबाइल वाले ही हैं और अगर उनको आपका साईट में ?m=1 URL दिखेगा तो user को आपका साईट यूआरएल सही से पता नहीं चल पाता है तो आइये जानते हैं 👇👇
ब्लॉगर में ?m=1 URL समस्या क्या है ?
पहली बात की यह कोई समस्या नहीं है बल्कि नए blogger के साईट पर यह हमेशा लगा ही रहता है , जब आप नया वेबसाइट ब्लॉगर के माध्यम से बनाते हैं और उसको जब आप मोबाइल में open करते हैं तो आपके साईट के यूआरएल के अंतिम में ?m=1 जरुर लगा हुआ रहता है |
इससे कोई समस्या नहीं आती है लेकिन हाँ सबको लगता है की मेरा साईट का यूआरएल जितना है उतना ही दिखे , उससे ज्यादा बकवास में कुछ न दिखे , इसलिए इसको सभी अपने साईट यूआरएल से हटाते हैं |
जैसे जब मैंने शुरुआत में अपना ब्लॉग बनाया था और उसको मैंने जब अपने मोबाइल में open किया तो मेरा साईट का यूआरएल https://bettiahpost.blogspot.com/?m=1 दिखा रहा था और जब मैंने इसको हटा दिया तो फिर मेरे साईट का यूआरएल https://bettiahpost.blogspot.com/ दिखा रहा था | जब मैंने .com डोमेन ख़रीदा तो उसके बाद मेरे साईट का यूआरएल https://bettiahpost.blogspot.com/ हो गया जो अभी तक है , जिसे आप खुद देख सकते हैं |
ये साईट के यूआरएल में ?m=1 URL सिर्फ मोबाइल में ही दिखता है , अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में देखना चाहेंगे तो यह आपको नहीं दिखेगा |
साईट यूआरएल में ?m=1 लगा रहने से क्या कोई नुकसान होता है ?
नहीं , बिलकुल भी नहीं |
आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL लगने से एक blogger को कोई भी नुकसान नहीं होता है क्युकी
- एक blogger को चाहिए की उसका साईट गूगल में दिखे जो की दीखता है भले ही आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL क्यों न लगा हो |
- अगर बात की जाए AdSense approval की तो यह भी मिलता है भले ही आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL क्यों न लगा हो |
- यानी की आपको इससे कोई नुकसान नहीं है लेकिन हाँ इससे एक नुकसान है जो की एक चींटी के बराबर है आइये जानते हैं क्या
इससे एक यही समस्या है की जब भी कोई मोबाइल user आपका साईट open करता है तो उसके दिमाग में यह बैठता जाता है की आपका साईट ?m=1 URL के साथ है यानी की साईट का पूरा यूआरएल यही है , जो की गलत बात बैठ जाता है और आप जानते हैं की भारत या कोई भी देश में मोबाइल user की ही संख्या सबसे अधिक है जिससे हमें ट्रैफिक आता है , इसलिए हमें इसे हटाना पड़ता है |
Blogger साईट के URL से ?m=1 को कैसे remove करें ?
- सबसे पहले अपने blogger.com को open करे |
- अब theme में जाए |
- अब Customize पर क्लिक कर Edit HTML को चुने |
याद रखे अपने theme में कुछ भी करने से पहले उसका बैकअप जरुर ले ले ताकि कोई गड़बड़ होने पर उसे ठीक किया जा सके | - अब अपने HTML में सबसे अंतिम में जाए , यहाँ आपको </body> अवश्य मिलेगा |
- अब आप नीचे दिया कोड डाउनलोड कर , उसे open करे और पूरा कोड copy कर ले |
- अब आप </body> के जस्ट ऊपर कोड को paste कर दे , जो हमने पांचवा विधि में आपको copy करवाया था |
- अब आप theme को सेव कर दे |
इस तरह से आपका काम ख़त्म हो चूका है , अब आप अपने साईट को मोबाइल में open कर देखेंगे तो पायेंगे की आपके साईट यूआरएल के अंतिम में ?m=1 URL नहीं है |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और कोई भी समस्या होने पर हमसे तुरंत संपर्क करे |
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करे |